अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश-चार गिरफ्तार
टाण्डा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में मिली सफलता
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौडः—
अम्बेडकरनगर:स्वाट टीम व टाण्डा कोतवाली पुलिस के संयुक्त अभियान में अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस कप्तान ने पर्दाफाश करते हुए इनामिया बदमाश सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने तथा उनके कब्जे से एक बोलोरो व एक दर्जन से अधिक मोटर साइकिलों को बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने आज मीडिया से रूबरू हो कर बताया कि टाण्डा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि 2010 से फरार चल रहा 12 हज़ार रुपए का इनामिया बदमाश रमेश पुत्र मंशाराम निवासी बिहरोजपुर थाना टाण्डा बोलोरो संख्या यूपी-45-टी-4307 से हंसवर की तरफ से टाण्डा आ रही थी जो पुलिस देख कर भागने लगे तो उन्हें घेरा बंदिनकर हिरासत में लिया गया जिसमें रमेश के अतिरिक्त उमेश पुत्र नन्दू कोटवा मोहम्मदपुर कोतवाली अकबरपुर, रामधनी मौर्य पुत्र बलिराम निवासी जमुनीपुर कोतवाली अकबरपुर व फौजदार पुत्र मंशाराम निवासी मुर्गी पुर थाना टाण्डा को भी हिरासत में लिए गया जिनके कब्जे कब्जे से चोरी की 13 मोटर साईकिलें बरामद की गई है। इस बड़ी सफलता में मुख्य रूप से टाण्डा कोतवाली प्रभारी बृजेश मिश्रा, स्वाट टीम प्रभारी संजय सिंह,