अंबेडकर नगर थाना मालीपुर अंतर्गत बैरागल गांव में पुत्र द्वारा पिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया

अंबेडकर न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौडः—-

अंबेडकर नगर थाना मालीपुर अंतर्गत बैरागल गांव में पुत्र द्वारा पिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है
जिसमें कूट रचित ढंग से मृतक की बहन शिवकाशी पत्नी जियालाल ग्राम तेंदुआ थाना मालीपुर बनकर स्थानीय पुलिस को हत्या के बाबत एक शिकायत पत्र दिया गया था की हत्या का राज खुल जाएगा और असली अपराधी पकड़ लिए जाएेंगे.
परंतु शिकायतकर्ता की चालाकी काम न आई,फर्जी शिकायत पत्र होने के कारण पुलिस ने अपनी जांच रोक दी और असली कातिल तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे.
अभी इसी मामले को नए सिरे से बैरागढ़ गांव के निवासी जिलाजीत  पुत्र रामनिहाल ग्राम बैरागल
ने पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी अंबेडकरनगर समेत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं डी आई जी फैजाबाद को लिखित शिकायत पत्र भेजकर हत्यारे एवं मृतक नरेंद्र की लाश को ठिकाने लगाने वाले चार लोगों समेत , वर्तमान ग्राम प्रधान की मिलीभगत एवं कानून व्यवस्था को गुमराह करने की शिकायत अपनें आत्मा की आवाज पर चश्मदीद गवाह जिला जीतने FIR दर्ज करने की मांग की है कि कोई भी युवा पुत्र अपने बूढ़े बाप की क्रोध के आवेश में यूं ही हत्या ना कर दे
मृतक नरेंद्र कुमार पुत्र अमृतलाल को हैंडपंप /नल के हत्थे से मार-मार कर उसके पुत्र बंटी ने शाम 7:00 बजे 20 अक्टूबर 2017 को क्रोध आवेश में हत्या कर दी, और वर्तमान प्रधान की शह पर चंद लोगों के साथ लाश को आनन फ़ानन जलवा दिया गया !
इस बाबत जिलाजीत ने FIR दर्ज कर कानून व्यवस्था को धता बताने वाले लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है , फिलहाल संपूर्ण प्रकरण एक स्वस्थ एवं निष्पक्ष जांच की मांग की है /

Share This News