अंबेडकर नगर राजकीय उद्यान पार्क में हो रहा है अश्लील हरकत
अंबेडकर नगर राजकीय उद्यान पार्क में हो रहा है अश्लील हरकत
अम्बेडकर नगर अभिषेक कुमार गौड
अंबेडकर नगर -फैजाबाद रोड पर स्थित राजकीय अंबेडकर उद्यान मैं अराजक तत्वों का का रहता है बोलबाला उद्यान अधिकारी से पूछने पर देते हैं टालमटोल जवाब आखिर अपनी जवाबदेही क्यों भागते हैं जिला उद्यान अधिकारी उनका कहना है कि पाक पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है आखिर किसका नियंत्रण है अराजक तत्व द्वारा पार्क में अश्लील हरकत किया जाता है सभ्य समाज के लोगों को पार्क में जाने पर शर्म महसूस होता है आखिर प्रशासन की उदासीनता के कारण जिले का एक मुख्य पार्क सभ्य समाज से वंचित होता दिखाई दे रहा है जब जिला उद्यान अधिकारी से बात की गई तो वह टालमटोल जवाब देते हुए कहते हैं कि या पुलिस का मामला है हमारा कोई मामला नहीं हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है आखिर एक जिम्मेदार अधिकारी इस तरीके से बयान कैसे दे सकता है क्योंकि पार्क उन्हीं के विभाग के अंतर्गत आता है