*अंबेडकर पार्क में जुआरियों का डेरा*
न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:—
रुद्रपुर_कुछ इसी तरह के हालात अंबेडकर पार्क के हैं। अंबेडकर पार्क भी इन दिनों पूरी तरह से अतिक्रमण की जद में है। इसे जुआरियों ने अपने ताश खेलने का अड्डा बना रखा है। यहां दिन में कभी भी जुआरी ताश खेलते नजर आ जाएंगे। इसके अलावा चोरों तरफ फास्ट फूड के ठेले लगने वाले दुकानदारों ने अपने ग्राहकों के लिए पार्क के अंदर कुर्सियां और मेज डाल दी है ताकि वे अपने ग्राहकों को वहां बैठाकर खिला सके और उसका पूरा आर्थिक लाभ वे ले सकें। कई बार नगर निगम ने इसको खाली कराने का प्रयास भी किया, लेकिन खोमचे, फड़ और ठेली वाले फिर फिर काबिज होते रहते हैं। इसके चलते आसपास के लोग इस पार्क का आनंद नहीं ले पा रहे हैं।