अखण्ड श्री राम चरित मानस परायण 26 को
न्यूज लाईव संवाददाता कुलदीप:–
बागेश्वर बजरंगबली निवास देव नगर आश्रम, ग्राम – मुस्योली, धपोली – काँडा, बागेश्वर में अखण्ड श्री राम चरित मानस परायण का 21 दिवसीय (06 मार्च – 26 मार्च – 2018) आयोजन महन्त श्री खाकी बापू (ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री प्रेम पुरी जी महाराज) और श्री बजरंगबली निवास समस्त भक्त मंडली एवं क्षेत्र ग्रामवासी द्वारा किया जा रहा है। जिसका समापन समारोह 26 मार्च 2018 को होगा। लगातार आठ दिनों से हो रहे रामायण पाठ से गाँव और आसपास के क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है। महन्त श्री खाकी बापू ने बताया कि लोगों में धर्म और संस्कृति के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से यह आध्यात्मिक कार्यक्रम कराया जा रहा है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी बन्धुवों, माताओं को श्रवण कर तन – मन – धन से सहयोग कर अपने लौकिक, अलौकिक और पारलौकिक जीवन को सफल बनाने का आमंत्रण दिया।