अखिल भारती विधार्थी परिषद ने आंतरिक परीक्षा में हुए गड़बड़ी के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य एवम् केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष का घेराव किया,
न्यूज होम लाइव व्यूरो कैलाश चन्यालः-
बेरीनाग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की बेरीनाग इकाई के कार्यकर्ताओ ने राजकीय महाविद्यालय में जिला संयोजक सचिन पंत के नेतृत्व में सोमवार को महाबिद्यालय में केमिस्ट्री विभाग के द्वारा आंतरिक परीक्षा में हुए गड़बड़ी के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य एवम् केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष का घेराव किया,और छात्र छात्राओ ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन एवं शिक्षक बदले की भावना को लेकर आंतरिक परीक्षाओ में नंबर देते है तथा छात्र छात्राओ के साथ दुव्यव्हर किया जाता है। घेराव करने में मनीष पंत अभिनेश बनकोटी,पीयूष उपाध्याय,सूरज बोरा नीरज जोशी,रोशन कुमार,कमलेश रावत गोकुल नेगी भावना कार्की दया कार्की मानसी मेहता ,जगदीश जोशी,सुमित पंत,हिमांशु धनिक,पंकज कार्की,सुमित कुमार अनुज रौतेला,ब्राबो कपिल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
