अगले महीने मोतिहारी आएंगे भारत के प्रधानमंत्री मोदी, स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर बनेगी टेंट सिटी
पटना, सनाउल हक़ चंचल,स्टेट हेड
10 अप्रैल को प्रस्तावित पीएम के यात्रा कार्यक्रम को लेकर डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से सोमवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पदाधिकारियों ने कई निर्देश दिए तथा काम का निष्पादन त्वरित गति से करने को कहा। निरीक्षण के क्रम में पूरे गांधी मैदान का बारीकी से अध्ययन करने के बाद इस स्थान को पीएम के कार्यक्रम के लिए उपयुक्त बताया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इसको लेकर वहां उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपना- अपना विचार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही। डीएम ने कहा कि पीएम के आगमन को लेकर पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जहां शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। मौके पर डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, ओएसडी दिवाकर दूबे आदि उपस्थित थे।
पीएम के आगमन को लेकर हवाई अड्डा में टेंट सिटी बनेगा। टेंट सिटी रहने, खाने-पीने व चलंत शौचालय सहित सभी तरह की सुविधाओं से लैस होगा। पूरे देश से लगभग 20 हजार स्वच्छाग्रही पीएम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। इनके रहने-खाने सहित सभी तरह की सुविधाएं टेंट सिटी में की गई है। कार्यक्रम में 10 हजार स्वच्छाग्रही बिहार तथा 10 हजार स्वच्छाग्रही देश के विभिन्न कोनों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी जगह रहेगी। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। पीएम की 10 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से 20017 कार्यक्रम के लगभग 2 दिनों पूर्व पहुंच जाएंगे, जिनके मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम पीलीभीत टेंट सिटी में जगह का निर्माण किया जा रहा है। टेंट सिटी में स्वच्छाग्रहियों के आने-जाने के लिए रास्ता का भी निर्माण किया जाएगा। जिससे वे खाने-पीने, शौचालय सहित सभी जगहों पर आसानी से आ-जा सकें।
