अगले साल से महंगा होगा हज पर जाना, सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव
पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल-
पटना। अगले साल से हज करना और महंगा हो जाएगा. केंद्र सरकार 2018 से हज सब्सिडी खत्म करने जा रही है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 2022 तक इसे समाप्त करने को कहा था. इस साल केंद्र ने हज सब्सिडी के रूप में 380 करोड़ की बजाय 200 करोड़ रुपए ही दिए थे.
सब्सिडी खत्म होने पर उन आजमीने हज काे ज्यादा खर्च उठाना होगा जो छोटे एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे. ऐसे लोगों को इस साल के मुकाबले करीब 30-40 हजार रुपए अधिक देने होंगे. बड़े एयरपोर्ट से जाने पर इस साल के मुकाबले 10-20 हजार रुपए अधिक लगेंगे.
गया एयरपोर्ट से अगले साल भी विमान उड़ान भरेंगे लेकिन उन्हें अधिक रकम देनी होगी. सरकार ने बिहार के लोगों को एक विकल्प कोलकाता भी दिया है. कोलकाता से उड़ान भरने पर गया से करीब 20-25 हजार रुपए कम खर्च होंगे. इस साल बिहार के हज यात्रियों को ग्रीन कटेगरी में 2.34 लाख और अजीजिया कटेगरी में 2.05 लाख का खर्च आया था. सेंट्रल हज कमेटी के चेयरमैन लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि अगले साल से हज का खर्च ज्यादा हो जाएगा लेकिन लोग यह देखें कि वे किसे तरजीह देंगे, पैसे को या सुविधा को.
अगले साल हज पर जाने के लिए 15 नवंबर से 7 दिसंबर तक पटना के हज भवन समेत सभी जिला मुख्यालयों में फाॅर्म भरा जाएगा. जिला मुख्यालयों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के दफ्तर मुस्लिम संस्थाओं में भी फाॅर्म भरा जा सकेगा. हज यात्री ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से फाॅर्म भर सकते हैं. इसके साथ पासपोर्ट जरूरी है. पासपोर्ट 7 दिसंबर, 2017 या उससे पहले का निर्गत होना चाहिए और इसकी वैधता 14 फरवरी, 2019 तक होनी चाहिए. पासपोर्ट मशीन रीडेबल होना जरूरी है.
फॉर्म सेंट्रल हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.com पर उपलब्ध रहेगा. बिहार हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास उर्फ सोनू बाबू ने कहा कि उड़ान के लिए कोलकाता भी विकल्प दिया गया है लेकिन बिहार के हजयात्री इम्बार्केशन प्वायंट वाले कॉलम में गया ही भरें. किसी तरह की जानकारी फोन नंबर 0612-2203315, फैक्स नंबर 0612-2201665 और ई-मेल biharstatehajcommittee@gmail.com के माध्यम से ले सकते हैं.
फाॅर्म के साथ जरूरी
अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट
पता के लिए प्रमाणपत्र
बैंक खाते की छायाप्रति
एक कैंसिल चेक
300 रुपए का पे-इन स्लीप घोषणापत्र
फोटो रंगीन और सफेद बैंक ग्राउंड का होना चाहिए
अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की वैधता 14 फरवरी, 2019 तक हो.
