अगले साल दशहरे पर रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म
पटना,न्यूज लाईव सवाददाता सनाउल हक़ चंचल-
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इन दिनों अपनी दिवाली के मौके पर रिलीज फिल्म गोलमाल अगेन की सफलता का स्वाद चख रहे हैैं। फिल्म ने घरेलू बॉक्स आॅफिस पर 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। अब अजय की अगली फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। अगले साल के दशहरें पर अजय देवगन ने अपना कब्जा जमा लिया है। फिल्म का निर्देशन जिसको आकिव अली डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि यह एक अरबन लव स्टोरी होगी। अजय और तब्बू की जोड़ी को दर्शको ने कई फिल्मों में देखा है।
अजय और तब्बू हाल ही में गोलमाल अगेन में भी नजर आए थे। अगले साल दशहरे पर सिर्फ अजय देवगन ही नहीं बल्कि विद्युत जामवाल भी अपनी फिल्म जंगली लेकर आ रहे हैं।
अजय की गोलमाल अगेन को टिकट खिड़की पर रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो गए। फिल्म ने कमाई के अनुमानों को ध्वस्त करते हुए बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर रही है। गोलमाल अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 30 करोड़ से शुरूआत की थी।
रोहित गोलमाल सीरिज की तीन फिल्में बना चुके हैं जो काफी हिट रही। फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं।