अगस्त क्रांति पार्क में 18 से 25 मार्च तक राष्ट्र रक्षा महायज्ञ आयोजित :-

छत्तीसगढ़ मुकेश भारती

अगस्त क्रांति पार्क में 18 से 25 मार्च तक राष्ट्र रक्षा महायज्ञ आयोजित :-

गौघृत से आज से हो रही राष्ट्र रक्षा महायज्ञ , 200 सीसीटीवी कैमरा और 3000 जवानों की रहेगी निगरानी ।

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृहमंत्री भी होंगे शामिल —अरविन्द तिवारी रायपुर :–

देश की खुशहाली के लिये दिल्ली के लाल किला परिसर में अगस्त क्रांति पार्क में 18 से 25 मार्च तक राष्ट्र रक्षा महायज्ञ आयोजित है जो केवल गौ माता के घी से ही होना है । इस संबंध में जानकारी देते हुये गो सेवा संगठन के राष्ट्रीय सूचना प्रसारण आयुक्त अरविन्द तिवारी ने बताया कि देश में पहली बार गौमाता के घी से होने जा रही इस महायज्ञ की सुरक्षा के लिये दो सौ सीसीटीवी कैमरा और पैरा मिलिट्री फोर्स की पाँच कंपनी लगायी गयी है जिसमें करीब तीन हजार दिल्ली पुलिस के जवान आयोजन स्थल पर सुरक्षा घेरा बनाकर रखेंगे जिसमें मेन गेट के अलावा चार दूसरे गेट भी तैयार किये गये हैं । इसमें एक हजार एक सौ ग्यारह ब्राह्मण लगभग सवा दो सौ करोड़ मंत्रों के उच्चारण से राजशक्ति प्रदान करने वाली और शत्रु विनाशिनी माँ बगुलामुखी का आह्वान करेंगे ऐसे महायज्ञ का आयोजन दिल्ली में पहली बार किया जा रहा है । इस राष्ट्र रक्षा महायज्ञ में 108 महाकुंड बनाये गये हैं जिसमें केवल गौ माता के शुद्ध घी से ही हवन होगा जिसके लिये गोभक्त़ों द्वारा ” घी रथ यात्रा ” भी घूम रही है इस महायज्ञ में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृहमंत्री के अलावा देश की जानी मानी हस्तियाँ भी शामिल होंगी इसमें प्रतिदिन पचास हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है आसमान में पतंगों या किसी भी तरह की चीजों के उड़ने पर पाबंदी रहेगी । लालकिले के आसपास चार सौ अस्थायी आवास भी बनाये गये हैं ।

Share This News