अज्ञात की हत्या प्रकरण का एसपी ने किया खुलासा
अंबेडकरनगर। थाना अहिरौली क्षेत्र के प्रतापपुर चमुर्खा की बाग में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के प्रकरण का एसपी ने खुलासा किया है।
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—
उन्होने आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि उक्त घटना का थाने में मुकदमा अपराध संख्या-10/18 धारा 302,201 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसकी जांच स्वाट व थाने की संयुक्त टीम कर रही थी। उन्होने बताया कि 48 घण्टे के अन्दर टीम को सफलता मिली। टीम ने हत्या में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल, आला कत्ल सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान सुभाष वर्मा पुत्र राजाराम निवासी समसपुर दोयन थाना बेवान के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि मस्तराम वर्मा उर्फ पटेल निवासी किशुनपट्टी सोनगांव, संदीप वर्मा उर्फ गोरेलाल निवासी हसनपुर, प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र आशाराम निवासी उपरोक्त व राममगन वर्मा पुत्र श्यामलाल निवासी हसनपुर आदि अभियुक्तों ने पूंछतांछ में रूपये पैसों के लेन-देन में हत्या किये जाने को स्वीकार किया है। बताया कि टीम में स्वाट के प्रभारी, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, सिपाही प्रदीप सिंह, प्रभात मौर्य, पुनीत गुप्त, सुनील कुमार, हरिकेश कुमार, विकास ओझा, जितेन्द्र गोंड, उमेश यादव, रवि सिंह व प्रभारी थानाध्यक्ष वासुदेव राणा, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सिपाही अशोक कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।
.रंगदारी मामले में तीसरे दिन भी किसी नतीजे पर नहीं पहुॅच सकी है पुलिस
🔻बीओबी शाखा प्रबंधक से 2 लाख रूपये की मांग किये हैं अपराधी
🔻शीध्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जायेगे रंगदारी मांगने के आरोपी-एसपी
अंबेडकरनगर। प्रदेश सरकार भले ही अपराध मुक्त करने के लिए आये दिन तरह-तरह के निर्देश दे रही है किन्तु अश्लियत कुछ और ही है। अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे है किन्तु कुछ को छोड़ अधिकांश में पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है। खुलेआम रंगदारी के मामले को लिया जाय तो इसमें पुलिस को जानकारी के बावजूद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुॅच सकी है।
ज्ञात हो कि निजाम बदलने के बा योगी सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाये। समीक्षा बैठकों में पुलिस विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया गया और उसकों अमल करने की हिदायत दी गयी फिर भी इस जिले में चोरी, डकैती, हत्या, लूट, बलात्कार जैसे गंभीर अपराध हो रहे है। थानों की पुलिस कुछ को छोड़ दिया जाय तो अधिकांश में लकीर ही पीट रही है। ऐसा ही मामला थाना अकबरपुर अन्तर्गत आनन्द नगर बाजार स्थित बैक आॅफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक से रंगदारी का है जिनके फोन पर 2 लाख की अपराधी मांग कर रहे है। भयभीत प्रबंधक ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमंे अवगत कराया गया है कि उनके मोबाइल पर उक्त रकम 10 मिनट के अंदर निर्धारित स्थान पर पहुॅचाने का जिक्र अपराधियों ने की है और ऐसा न करने पर जान से धमकी देने को कहा है। यह तीसरे दिन पुलिस खाली हाथ है। जब कि अपराधियों की इस हरकत से शाखा प्रबंधक आनन्द काफी परेशान है उसे किसी भी समय अप्रिय घटना होने की आशंका सता रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर सर्विलांस टीम जांच कर रही है, शीध्र ही अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जायेगे।