अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया बाबैन अजाज मंडी का औचक निरिक्षण
बाबैन, से न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शर्मा की रिपोंट:–
बाबैन अनाज मंडी में प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने धान की खरीद का जायजा लिया और मौके पर पहुंच कर धान के तोल की जांच की व धान की नमी का भी निरिक्षण किया।उन्होंने अनाज मंडी में बिजली पानी व अन्य समस्याओं के बारे में जांच की व मंडी में धान लेकर आए किसानों को उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और किसानों ने बताया कि अबकी बार धान बिकने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है। बाबैन अनाज मंड़ी में आढ़ती मोहन लाल ने मंडी में पड़े कबाड़ के ढेरों को उठवाने की समास्या के बारे में अवगत करवाया। अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने तुरंत अधिकारियों को कबाड़ उठवाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और सरकार के द्वारा धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई मार्किट कमेटी व कोई भी अधिकारी किसानों की बात सुनने में आना कानी करता है तो तुरंत उसके बारे में सूचित करे। इस मौके पर एसडीएम सतबीर कुडू, नायब तहाीलदार साहब सिंह, मार्किट कमेटी सचिव हुकमचंद भुक्कल, मंडी प्रधान लाभ सिंह, बलिहार सिंह, राजेश छलोदी, मलकीत बरगट, जस्सी हमीदपुर, विनोद सिंगला, कवंर सिंह, डिम्पल सैनी, मोहनलाल व अन्य आढ़ती मौजूद रहे।