अधेड़ सिख से मारपीट व दुर्व्यवहार से सिख समाज में रोष : अजराना

-अधेड़ सिख से मारपीट व दुर्व्यवहार से सिख समाज में रोष : अजराना
-बीकानेर पंजाबी ढाबा पर अधेड़ सिख से मारपीट और अभद्र व्यवहार का वीडियो हुआ वायरल
-ढाबा संचालक और बस चालक व परिचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से सिख समाज में रोष
-भय-भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ प्रशासन देने के भाजपा के दावे की वायरल वीडियो ने खोली पोल
कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता , राकेश शर्मा 
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव शामगढ़ में बीकानेर पंजाबी ढाबा पर पिछले सप्ताह 0तअधेड़ सिख के साथ ढाबा संचालक द्वारा की गई मारपीट और अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने से सिख समाज में रोष है। सिख समाज इस घटना से इतना आहत है कि अगर समय रहे प्रशासन ने आरोपी ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई न की, तो वह सड़कों पर उतर सकता है। हरियाणा सिख परिवार के प्रदेशध्यक्ष कंवलजीत सिंह अजराना ने इस घटना पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि सीएम सिटी से ठीक पहले हुई इस अशोभनीय घटना पर सरकार व मंत्रियों की चुप्पी भी कई प्रश्र पैदा कर रही है। जब आम राहगीर सुरक्षित नहीं है, तो प्रदेश में तो जंगल राज होना स्वाभाविक है। उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दैनिक समाचार पत्र के पोर्टल का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें बीकानेर पंजाबी ढाबे का संचालक एक अधेड़ सिख को थप्पड़ मारने के साथ-साथ उससे गाली-गलोच भी कर रहा है। इस अधेड़ सिख का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने पीआरटीसी की बस को इस ढाबे पर रोकने का विरोध किया था। अजराना ने कहा कि सरकार के निर्देश हैं कि किसी भी प्राईवेट ढाबे पर सरकारी बस को खाने के लिए नहीं रोका जा सकता। इसके बावजूद बस चालक प्राईवेट ढाबा संचालकों से सांठ-गांठ करके यात्रियों को लुटवाने का काम कर रहे हैं। यदि कोई यात्री विरोध करता है, तो ढाबा संचालक और उसके गुर्गे यात्री से मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। कंवलजीत सिंह ने सरकार से मांग की कि ढाबा संचालक के साथ-साथ बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 
 
Share This News