अधोलि- दडमोली 4 किलोमीटर मोटर मार्ग हुआ खस्ता हाल ,
न्यूज लाईव के लिए अर्जुन रावत की रिर्पोट:–
तहसील थल के लेजम अधोलि के लोक निर्माण विभाग डीडीहाट ने 8 साल पहले 4किलोमीटर सडक का निर्माण कराया था ,विभाग 8साल बाद भी सडक मे ना डामरीकरण नही कराया है सडक मे बारिश के समय लोगो का चलना दूभर हो जाता है ,समाजिक कार्यकर्ता कमलेश जोशी का कहना है की अगर सडक मे नाली व डामरीकरण नही किया गया तो जनता से साथ विभाग के खिलाफ सडको मे उतर कर आन्दोलन किया जाएगा ।
