अनाज मंडी धर्मशाला में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

अनाज मंडी धर्मशाला में किया रक्तदान शिविर का आयोजन।
कुरुक्षेत्र,2 फरवरी न्यूज लाईव संवाददाता  राकेश शर्मा
पिपली अनाज मंडी की धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया,जिसकी अध्यक्षता पिपली मंडी प्रधान बनारसी दास ने की ओर इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमे समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे कोई भी रक्त की कमी से ना मरे ओर साथ ही साथ बताया कि रक्त दान करने से अच्छा महसूस होता है और जय प्रकाश सिविल हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र से आये डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अब तक लगभग 50 यूनिट रक्त इकठा हो गया है और शाम तक 100 यूनिट रक्त इकट्ठा हो सकता है। मोके पर डॉ शिवंशी,डॉ मोनिका,मंडी  सचिव यशपाल सैनी,उप प्रधान जितेंद्र कौशिक,वरिष्ठ उप प्रधान मनोज गुप्ता ,पूर्व प्रधान ललित मोहन सिंगला ,खजांची सुभाष वधवा  ,राजीव गोयल रणसिंह देशवाल,अजय किशनपुरा ,रमेश,राहुल,जगत आदि  लोग मौजूद
Share This News