अनियंत्रित ट्रक ने नाले को तोड़ा,बडे हादसा होने से टला

अनियंत्रित ट्रक ने नाले को तोड़ा,बडे हादसा होने से टला

 

बखरी से न्यूज लाईव के लिए गौरव कुमार की रिपोट:—–

 

बखरी / बेगूसराय -रविवार को बखरी मुख्य बाजार के पुरानी दूर्गा स्थान के समीप नमक लदा ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक एक ज्वेलर्स दुकान में घुसने से बच गया।दुकान के आगे बने नाले में ट्रक का आगे एवं पीछे का दोनो चक्का जा घुसा।जिससे नाले के ढक्कन टूट गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त ट्रक अनलोडिंग करने के लिए ढाला चौक की ओर जा रहा था।तभी चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया।इसी दौरान गाड़ी नाले में जा धंसा।उक्त ट्रक से नगर पंचायत द्वारा जुर्माना वसूल कर छोडा गया।ट्रक के फसे रहने के कारण कई घंटो तक बाजार में जाम की स्थिति बनी रही।

Share This News