अन्धेर नगरी, चौपट राजा, टका सेर भाजी, टका सेर खाजा

सचिन गुप्ता लाल कुआं

अन्धेर नगरी चौपट, राजा टका सेर भाजी, टका सेर खाजा, यहा कहावत लोगों के मुंह आपने सुनी होगी लेकिन ये हम नही कहा रहे है यहा बात सुबे के पुर्व केविनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने आपने मुहं से कही उन्होंने प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को चारों तरफ से घेरते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाऐ, पलायन, हड़ताल ,नाशा, आपदा, और अवैध खनन के साथ साथ बेलगाम प्रदेश का प्रशासन चल रहा है उसे तो लगता है कि प्रदेश अन्धेर नागरी तरफ चल रहा है उन्होंने कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी लोगों को विकास के लिए अन्दोलन करने पड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार पुरी तरह फैल है. 1–डेगुं का कहर – – उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से डेगुं एंव मलेरिया से प्रदेश में कई दर्जन मोते हो चुकी है लेकिन प्रदेश की सरकार सिर्फ जुमलों में बायन दे रही है उन्होंने कहा कि सरकार को आपनी नाकमी छूपने के बजाय इन मौतो को सार्वजनिक कर मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे. 2—तालो की सरकार–उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में उत्तराखंड प्रदेश में कई फेक्ट्रिया लगी जिसमें कई हजारों लोग रोजगार और निवेश करते थे लेकिन जब से देश और प्रदेश में भाजपा सरकार आयी सिर्फ फेक्ट्रिया में ताले लग रहे हैं और लोग बेरोजगार हो रहे हैं जिससे हम तालो की सरकार कहा रहे हैं 3—पंचायत चुनाव में विजयी होगे–उन्होंने कहा कि सरकार का कार्यकाल इसी पंचायत चुनाव में पता चल जायेगा तथा सभी प्रत्याशी कांग्रेस के विजयी होगे लोगों का रुझान कांग्रेस की ओर है और 2022 में कांग्रेस वापस आयेगी

Share This News