अपनी जान देकर दुनिया को जगा गई बिटिया, दिल्ली से लखनऊ तक हड़कंप

मथुरा से न्यूज लाईव के लिए नितेश ठाकुर की रिपोंटः–
———————-
माता-पिता के हत्यारों को पकड़वाने के लिए दर-दर न्याय मांग रही मथुरा की राखी और उसके भाई-बहन अकेले ही सात महीने से संघर्ष कर रहे थे। तब कोई उनके साथ नहीं आया। मगर राखी ने अपनी जान देकर ऐसी चेतना जगाई कि लोग सड़कों पर उतर रहे हैं।
हालांकि सवाल है कि काश यह जाग्रति पहले आती तो शायद राखी हमारे बीच होती। उसकी मौत के बाद बयानबाजी की जा रही है। दुख जताया जा रहा है।
मृतक राखी के छोटे भाई-बहन की नजरें सभी से सवाल कर रही हैं कि अगर सभी लोग पहले ही उनके साथ खड़े होते तो आज उनकी राखी भी जिंदा होती…और शायद उनके माता-पिता के हत्यारे भी सलाखों के पीछे होते…।
पहले कोई नहीं आया साथ
बता दें कि अमर कालोनी में आठ मार्च को दंपति की हत्या हुई थी। सात महीने का वक्त बीत गया। उस वक्त राखी लोगों से मदद मांगती रही। मगर किसी ने उसका साथ नहीं दिया। अगर उसी वक्त सभी संगठन एक जुट होकर सड़कों पर उतर जाते तो पुलिस पर भी दबाव बनता।
सरकार की भी नींद टूटती। लेकिन किसी ने उसका साथ नहीं दिया। अब राखी की मौत के बाद तमाम लोग पीड़ित परिवार के साथ आ गए हैं। सरकार को हिलाने की बात कर रहे हैं। प्रदेश भर में आंदोलन के दावे हो रहे हैं। बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं। लेकिन उस वक्त सभी खामोश थे। इस समय यह बात भी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है…।
निकाला कैंडल मार्च
 ———————
सोमवार को एक शाम मथुरा की शहीद बेटी राखी के नाम… स्लोगन लिखी तख्तियां लिए शहर के नौजवान, महिलाओं और पुरुषों ने सोमवार को कैंडल मार्च निकालकर बिटिया को श्रद्धांजलि दी। डेपिंयर नगर से शुरूहुआ कैंडल मार्च होलीगेट पहुंचा।
यहां पर राखी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हर किसी की आंखे नम दिख रही थीं। सभी ने राखी और उसके परिवार के लिए न्याय की मांग की। लोगों ने उसके छोटे भाई और बहन की सुरक्षा मांगी।
राजधानी में गूंजा मामला
——————–
राखी के सुसाइड का मामला राजधानी दिल्ली से लेकर लखनऊ तक पहुंच गया है। डीजीपी ने इस मामले में एडीजी से पूरी जानकारी ली है। वहीं, मानवाधिकार आयोग ने भी रिपोर्ट तलब कर ली है। मां-बाप के हत्यारों की गिरफ्तारी की लड़ाई लड़ रही राखी ने जान दे दी थी। अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है।
सोमवार को डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस अफसरों से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी है। खुलासे के लिए पुलिस अफसरों से कहा गया है। वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी रिपोर्ट तलब की है। पुलिस से पूछा गया है कि इतना वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा क्यों नहीं कर पाई थी। कहां क्या कमी रही इसके बारे में भी पूछा गया है।
अफसरों के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मुकदमा: लाठर
सपा के प्रवक्ता और एमएलसी संजय लाठर सोमवार को अमर कालोनी में पहुंचे और राखी के भाई राहुल और बहन दीपा से मुलाकात करके हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। लाठर ने कहा कि इस मामले में पुलिस अफसरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
साथ ही डीएम और एसएसपी को बर्खास्त किया जाए। एमएलसी संजय लाठर ने कहा कि सपा पीड़ित परिवार के साथ है। जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिल जाता सपा आंदोलन करेगी। प्रदेश भर में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
Share This News