अपर मुख्य सचिव ने विभाग वार कार्यो के प्रगति की किया समीक्षा

.अपर मुख्य सचिव ने विभाग वार कार्यो के प्रगति की किया समीक्षा

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड.:—

पीड़ितों के शिकायती पत्रों को गांवों में जाकर निस्तारण करायें अधिकारी-हरिओम
अंबेडकरनगर। कलेक्टेªट सभागार में नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव डाॅ. हरिओम ने बैठक की जिसमें विभाग वार कार्यो के प्रगति की समीक्षा किया।
उन्होने ने बढ़ते अपराधों पर कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी लिहाजा इस पर अंकुश लगाना अनिवार्य है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये शिकायती पत्रों पर प्रमुखता से लेने की हिदायते हुये तहसीलदार व उपजिलाधिकारियों को सम्बंधित गांवों में जाकर मामलों के निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। विकास कार्यो में निर्धारित समय पर कार्य न पूरा होने पर कार्यदायी संस्थाओं को प्रगति तेज करने के लिए कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी को खराब पड़े एम्बुलेंस को अभिलम्ब मरम्मत कराये जाने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि इसमें पात्रों को ही लाभ दिये जाये अपात्र की शिकायत मिलने पर सम्बंधित प्रधान व सिके्रटरी के साथ उसमें संलिप्त अधिकारी दण्डित होंगे। बैठक में लोक निर्माण द्वारा जिन सड़कों की मरम्मत करायी गयी है सूची की मांग किया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा किया जिसमें मिली गड़बडी पर उन्होने सम्बंधित को फटकार भी लगाया। बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसपी संतोष कुमार मिश्र, सीडीओ ओपी आर्या, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरिजेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेन्द्र संेगर, डीडीओ एमपी मिश्र, सूचना के मो. वसीम व शलभ कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This News