– अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा/चिकित्सा स्वास्थ व परिवार कल्याण डा0 पंकज पाण्डेय ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया
रूद्रपुर – न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:—
अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा/चिकित्सा स्वास्थ व परिवार कल्याण डा0 पंकज पाण्डेय द्वारा आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। श्री पाण्डेय ने कहा मेडिकल कालेज को सुचारू करना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होने बताया मेडिकल कालेज की 70 करोड की नई डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई है। उन्होने कार्यदायी संस्था कन्सट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा मेडिकल कालेज परिसर मे जो भवन बनकर तैयार हो गये है व जिन भवनांे में 80 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य हो चुका है, उसकी विस्तृत सूची 01 सप्ताह के अन्दर बनाकरु उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हे शीघ्र पूर्ण करने हेतु शासन से धनराशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होने कहा मेडिकल कालेज परिसर मे जो भी अलग-अलग निर्माण कार्य हुए है, उसकी लिखित मे सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि जिन भवनो का निर्माण हो चुका है उसे जिला चिकित्सालय को हस्तानांतरण किया जा सके। उन्होने कहा मेडिकल कालेज परिसर के अन्तर्गत चिकित्सको के आवास बनाने हेतु भी प्रस्ताव तैयार किये जाए। उन्होने कहा मेडिकल परिसर के अन्तर्गत जो भवन बन गये है, उनका इस्तेमाल शीघ्र कराया जायेगा। उन्होने कहा इन भवनो मे शीघ्र ही पीजी कोर्स चालू कराये जायेंगे साथ ही डिप्लोमा कोर्सो को भी प्रारम्भ कराया जायेगा।
इस अवसर पर प्राचार्य सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज सीपी भैसोडा, वित्त नियंत्रक जीपी उपाध्याय, मैनेजर पारितोष पंत, सहायक अभियंता पंकज बोरा, सीएमएस अमिता उप्रेती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।