अपलोड हो जाने के बाद अब अधिकारी इस मामले में जांच और कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
अपलोड हो जाने के बाद अब अधिकारी इस मामले में जांच और कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
इस तरह से लेखपाल ने किसान से ऐंठ लिए 50 हजार रूपये
दुद्धी लुम्बनी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 के निर्माण में जिले की आलापुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम अमडी के किसान जगदम्बा प्रसाद की भूमि गाटा संख्या 22 से जमीन का अधिग्रहण किया गया है । इसी भूमि में जगदम्बा प्रसाद का मकान भी बना हुआ है और अपनी इसी भूमि में से 15 विश्व भूमि जगदम्बा प्रसाद ने अपने बड़े भाई 15 लाल को भी बेंच दिया था । नियमनुसार दोनों भाइयों को उनके हिस्से से अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा मिल चूका है, लेकिन जो मकान जगदम्बा प्रसाद का स्वयं का बना हुआ है, उसके मुआबजे के लिए स्थानीय लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के बदले एक लाख रूपये की घूस की मांग की । काफी मान मनौव्वल के बाद लेखपाल ने 50 हजार रूपये की घूस लेखपाल को दे दी, लेकिन जब मकान का मुआवजा देने की बारी आई तो जगदम्बा को अपने मकान का केवल आधा मुआवजा ही दिया गया ।
अपने पूरे मकान के बदले आधा मुआवजा पाने के बाद जब जगदम्बा प्रसाद क्षेत्रीय लेखपाल के घर पहुँच कर उनसे बात की और उन्हें याद दिलाया कि उसने किस तरह से अपना टेंट हाउस बेंचकर उन्हें 50 हजार रूपये दिए थे और बदले में पूरे मकान का मुआवजा दिलाने के लिए लेखपाल ने आश्वासन दिया था, फिर उसे आधा मुआवजा ही क्यों मिला….तो इस बात को लेखपाल स्वयं क़ुबूल कर रहा है कि उसने 50 हजार रुपया लिया था । लेखपाल से बातचीत का वीडियो रिकार्ड हो गया है और इसी वीडियो को जगदम्बा ने भाजपा विधायक श्रीमती संजू देवी को देकर उनसे शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है ।