अब फिल्मों एवं नाटकों की जल्द ही शूटिंग होगी कुरुक्षेत्र में भी
अब फिल्मों एवं नाटकों की जल्द ही शूटिंग होगी कुरुक्षेत्र में भी
हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच ने शाहिद हसन व नरेंद्र जोशी को किया सम्मानित
(((
कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव व्यूरो :—- राकेश शर्मा
अनेक फिल्मों एवं नाटकों का सफल निर्देशन कर चुके मुम्बई से अप्रवासी भारतीय और अमेरिका के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जोशी के साथ धर्मनगरी पहुंचे फिल्म कास्टिंग निर्देशक शाहिद हसन ने धर्मनगरी स्थित ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन करने के बाद ऐलान किया कि वे निकट भविष्य में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी अपनी फिल्मों एवं नाटकों की शूटिंग करवाएंगे। वे रविवार सांयकाल को नीलकंठी यात्री निवास में हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच द्वारा उनके सम्मान में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में पहुंचे मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि धर्मनगरी का अवलोकन करने के बाद उन्होंने अनेक शूटिंग से संबंधित ऐसे महत्वपूर्ण स्थलों का भी अवलोकन किया है जिन पर शूटिंग करने से धर्मनगरी का नाम तो अव्वल होगा ही साथ ही संबंधित फिल्मों एवं नाटकों की महत्ता भी बढ़ेगी। फिल्म कास्टिंग निर्देशक शाहिद हसन धर्मनगरी के ऐतिहासिक तीर्थस्थलों को देख गद्गद् हो गए। हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच की ओर से प्रदेशाध्यक्ष पवन आश्री, सचिव मेवा सिंह राणा, कोषाध्यक्ष देवीलाल बारना द्वारा समारोह में पहुंचने पर फिल्म कास्टिंग निर्देशक शाहिद हसन एवं अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी को मंच की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। मंच के मुख्य संरक्षक व स्वतंत्रता सेनानी परिवार के वरिष्ठ सदस्य आरडी गोयल ने समारोह के मुख्यातिथि शाहिद हसन को हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच की पत्रकारों से संबंधित गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों की भी विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व जिला के महासचिव डा. राजेश वधवा, सचिव विनोद चौधरी, राकेश नरुला, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा, एनडी गुप्ता, सुनील कुमार, विनोद खूंगर, तरूण वधवा, कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा, वेदपाल, संजीव बंसल, देशराज भटनागर, अशोक शर्मा, हरि, सुरेश राणा, प्रदीप, मंजीत कौर, अक्षय नंदा सहित अनेक मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
फोटो परिचय
कुरुक्षेत्र। हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच से जुड़े मीडिया पर्सनस नीलकंठी यात्री निवास में रविवार सांय मुम्बई से विशेष तौर पर पहुंचे फिल्म कास्टिंग निर्देशक शाहिद हसन एवं अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करते हुए।