अब रेल यात्रियों को भी मिलेगी एंबुलेंस सेवा
मथुुुरा से न्यूज लाईव के लिए नितेश भाटी की रिपोंट
मथुरा। अब तक मथुरा जंक्शन पर एंबुलेंस की सुविधा से वंचित रह रहे रेल यात्रियों को जल्द ही एंबुलेंस सुविधा मिलेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. राजीव कपूर ने शुक्रवार को दी। जंक्शन पर अस्पताल के निरीक्षण के बाद वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक और अन्य स्टाफ की कमी है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। शुक्रवार सुबह उन्होंने धौलीप्याऊ रेलवे रोड स्थित रेलवे के अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके द्वारा अस्पताल के अंदर दवाएं, ओपीडी, स्टोर आदि को देखा गया। स्टोर और अस्पताल में अन्य स्थानों पर गंदगी देखकर मुख्य चिकित्सा निदेशक ने नाराजगी जताई। उन्होंने इसके लिए स्टाफ को आड़े हाथ लिया तथा प्रधानमंत्री के सफाई कार्यक्रमों से सीख लेने की नसीहत दी। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को स्वीकारा और कहा कि इसे पूरा करने के लिए संविदा पर चिकित्सक लिए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डॉ. धीरज गुप्ता सीएमपी, डीएस पिप्पल मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, नीरज गुप्ता आदि मौजूद थे।
