अभाविप का समीक्षात्मक बैठक हुआ सम्पन्न
अभाविप का समीक्षात्मक बैठक हुआ सम्पन्न
बखरी से न्यूज लाईव के लिए गौरव कुमार की रिपोंट
बखरी / बेगूसराय -अखिल भारतीय विधार्थी परिषद बखरी द्वारा स्वामी विवेकान्नद तथा सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आयोजित प्रतीभा खोज परीक्षा का समीक्षात्मक बैठक एम बी डी आई कॉलेज रामपुर मे आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने किया,जबकि संचालन नगरमंत्री ललनदेव कुमार ने किया।मौके पर पुर्व जिलाप्रमुख विजेन्द्र कुमार ने कहा अभाविप आगे भी छात्रो के ज्ञानवर्धन के इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन करवाती रहेगी तथा जिले भर मे आयोजित इस प्रतीभा खोज परीक्षा मे जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप दुसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को टैब,तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को साईकिल तथा आठ छात्रों सांत्वना पुरस्कार 23 जनवरी को दिनकर कला भवन मे दिया जाएगा।वही संगठन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि मिस प्रिंट के कारण पांच प्रश्न को छोडकर शेष 95 प्रश्न का मार्किंग किया जाएगा।वहीं नगरमंत्री ललनदेव कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को स्मार्टफोन,दुसरा स्थान प्राप्त करने वाले को ट्रेक सुट तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को टाईटन का धडी तथा आठ छात्रो को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।मौके पर नगर उपाध्यक्ष रितेश कुमार साहु,सुबोध कुमार, नगर सहमंत्री अनुभव कुमार,बंटी कुमार,जितेन्द्र कुमार,मनीष कुमार,अमन आकाश,गोलु कुमार,राकेश कुमार,पंकज ठाकुर,शंभु कमार,राजीव कुमार,प्रदीप सुमन,राकेश कुमार,कमल चौधरी,रविन्द्र पंडित,ऋषभ ठाकुर,धीरज कुमार मिडिया प्रभारी विकाश कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ता समीक्षात्मक बैठक मे उपस्थित थे।