अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना अंतर्गत : जिले में चल रही अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़ अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना अंतर्गत : जिले में चल रही अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़

 

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड


बरामद उपकरण के साथ जिला पुलिस एवं आबकारी
विभाग की टीम|

अम्बेडकर नगर : अहिरौली थाना अंतर्गत काफी दिनों से अवैध ढंग से संचालित हो रही कच्ची शराब बनाने की भट्ठी का पता चलने पर एएसपी अम्बेडकर नगर और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने वाली सामग्री वर्तन,
उपकरण एवं 15 कुंतल लहन व 25 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। घटना अहीरौली थाना क्षेत्र के चाचिक पुर गांव की है। इस धरपकड़ में अम्बेडकर नगर पुलिस और आबकारी टीम का मानना है कि यह बरामदगी दोनों टीमो के लिए बहुत बड़ी सफलता है।

Share This News