अम्बेडकर नगर, ट्रैफिक को चुस्त-दुरुस्त रखने में लगे

अभिषेक कुमार गोड न्यूज लाईव अंबेडकर नगर ः–

अकबरपुर कोतवाल मनोज पंत सिंघम के नाम से थर्राते हैं क्रिमिनल असल मायने देश को ऐसे ही अफसरों की जरूरत है यदि न…
बहन समझो ना रेशम का तार भैया मेरे राखी
अंबेडकरनगर यू़,पी,अकबरपुर कोतवाल मनोज पंत सिंघम के नाम से थर्राते हैं क्रिमिनल असल मायने देश को ऐसे ही अफसरों की जरूरत है यदि नौकरशाही दुरुस्त हो तो कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है जिस तरह भ्रष्टाचार का दिमाग नौकरशाही को खोखला किया जा रहा है लोगों का उस पर से विश्वास होता जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे भी अफसर हैं जी हां शहर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए नगर कोतवाल ट्रैफिक सुधारने में लगे प्रतिदिन शहर में चारों तरफ लग रहे जाम से परेशान लोगों की पीड़ा देखते हुए कोतवाल मनोज पंत दरोगा ओमप्रकाश यादव शहर की यातायात व्यवस्था में सुधारने में लगे अक्सर सड़क के किनारे पड़े रहने वाले डिवाइडर अपने नियत स्थान पर लगे नजर आए। ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड और पुलिसकर्मी भी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करते नजर आए। इससे शहर में हर वक्त जाम की जद में रहने वाला ओवर ब्रिज परकुछ सुकून नजर आया। शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर फोकस करते हुए एसपी सुधीर कुमार सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया इससे शहर में रखे डिवाइडर लगाकर पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल किया। साथ ही आड़े-तिरछे वाहन खड़े करने वालों के वाहनों को पुलिस ने कोतवाली में खड़ा करवा दिया। नियम तोड़ने वाले बाइक सवारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

Share This News