अवर अभियन्ता पर विधवा महिला ने लगाया घूसखोरी व ठंगी का आरोप

अवर अभियन्ता पर विधवा महिला ने लगाया घूसखोरी व ठंगी का आरोप

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौडः—-अंबेडकरनगर। विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर क्षेत्र के उपकेन्द्र महरूआ पर तैनात अवर अभियन्ता की घूसखोरी के विरूद्ध सेव्या देवी पत्नी स्व. रामदुलार निवासी जैतूपुर ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच एवं कार्रवाई सुनिश्चित कराये जाने की मांग किया है।
भुक्तभोगी विधवा महिला ने दिये पत्र में अवगत कराया है कि उसने ट्यूबेल का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था। अवर अभियन्ता गयादीन द्वारा कनेक्शन के लिए 60 हजार रूपये खर्च बताया गया और इसके बाद कनेक्शन देने को कहा गया। इतनी रकम न दे पाने की अस्मर्थता पर अभियन्ता ने बताया कि तुम्हारे लिये 10 हजार की छूट है, शेष रकम उपलब्ध कराने के लिए कहा गया जिसे महरूआ चैराहे से पूरब दोस्तपुर रोड पर एक किलो मीटर दूरी पर ले जाकर अभियन्ता को दे दिया। अभियन्ता ने यह कहा कि कहीं भी रकम देने की बात किसी से न कहना। सरकारी काम में यह खर्च कर जल्दी ही महीने भर में कनेक्शन मिल जायेगा। काफी समय बीत गया किन्तु कनेक्शन नहीं मिला और पूंछने पर कोई समुचित जबाब अभियन्ता द्वारा नहीं दिया जा रहा है। महिला ने पत्र में कहा है कि अनपढ़ होने की दशा में इस तरह से ठंगी का शिकार बनाया गया। उल्लेखनीय है कि इस अभियन्ता पर घूसखोरी के आरोप क्षेत्र के उपभोक्ता काफी दिनों से लगाते आ रहे है। लाईट से लेकर व्यवसायिक कनेक्शनों में निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली के मामले आम है। तमाम लोगों ने बताया कि इस अभियन्ता के कार्यकाल में दिये गये दर्जनों की संख्या में कनेक्शनों की विभाग द्वारा दिये निर्देश की अवहेलना की गयी है। ट्यूबेल कनेक्शनों में जहां खंभे लगने है उसमें स्ट�

Share This News