अवैध कब्जे को लेकर कोतवाल को सौंप ज्ञापन

 

रूद्रपुर से न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाण्डे की रिपोंट:—

रूद्रपुर भदईपुरा वाडे न0 चार वासियों ने आज कोतवाली पहुंच कर कोतवाल तुषार बोरा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा रामलीला मैदान कमेटी की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर उन्होंने कोतवाल से शिकायत की उन्होंने कहा कि रामलीला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा धारियों ने रामलीला कमेटी की जमीन पर कब्जा कर रखा है  कब्जे को जल्द से जल्द हटाया जाए जिससे वाडे वासियों का भला होगा और इसमें वाडे में रहने वाले गरीबी परिवार के लोगों कि बेटियाँ की शादी वहां पर असानी से करी जा सकती है और कोई भी वाडे में कायैक्रम करना है तो हमें वहां पर कायैक्रम कर पाये और उस समय दिक्कतें का सामना न करना पढेे।

Share This News