अवैध तमंचा,चाकू,नगदी व बाइकों सहित पाँच शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टाण्डा कोतवाली पुलिस को स्वाट टीम के सहयोग से मिली बड़ी सफलता
न्यूज लाईव रिपोटर,अभिषेककुमारगोड:—
अम्बेडकरनगर,यू,पीःपुलिस कप्तान ने लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उनके कब्जे से मोटर साईकिलें सहित अवैध तमंचा, चाकू व नगदी बरामद करने का दावा किया है
पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह ने आज सुबह प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दिया कि टाण्डा कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से पाँच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से मोटर साईकिल यूपी 45 एस 6561 व मोटर साइकिल यूपी 42 वी 0903 सहित तीन अदद अवैध असलहा, दो अदद नाजायज़ चाकू, दो अदद मोबाइल व 18890 रुपया नगदी बरामद किया गया है। पुलिस कप्तान ने दावा किया कि इन शातिर लुटेरों ने अधिकांश शराब ठेकेदारों को अपना निशाना बनाया था और विगत दिनों टाण्डा कोतवाली के धौरहरा गाँव मे शराब की दुकान में घुस कर लूट को अंजाम दिया।