.अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी में आरोपी मांस के साथ गिरफ्तार
.अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी में आरोपी मांस के साथ गिरफ्तार
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:–
अंबेडकरनगर। थाना अकबरपुर अन्तर्गत मीरानपुर मोहल्ले में अवैध रूप से चल रहे बूचडखाने पर पुलिस ने छापेमारी की जहां से प्रतिबंधित जानवरों के मास व उसमें प्रयुक्त औजार बरामद हुये और आरोपी भी गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्लों में काफी दिनों से प्रतिबंधित जानवरों के बध किये जाने का सिलसिला चल रहा था जिसकी निगरानी में पुलिस लगी थी। गत दिवस प्रभारी निरीक्षक व चैकी इंचार्ज कस्बा हमराही सिपाहियों के साथ जरिए मुखबिर मोहल्ले में पहुॅच गये जहां अवैध बूचड़खाने की तरफ जाकर पूंछतांछ करने लगे। पुलिस को आते देख संचालक व मजदूर फरार होने की फिराक में लग गये किन्तु पुलिस ने दौड़ा लिया जिसमें एक तत्काल पकड़ लिया गया और उससे पूंछतांछ में दूसरा भी हिरासत में आ गया। इस छापेमारी में पुलिस ने 40 किग्रा मांस व उसमें प्रयुक्त हथियार बरामद किया। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध सम्बंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया