अवैध मिट्टी खनन ने लिया एक मासूम छात्र की जान-प्रदर्शन जारी

पुलिस अधीक्षक स्वंय कर रहे हैं मॉनिटरिंग

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड

अम्बेडकरनगर:एक सप्ताह से चल रही अवैध मिट्टी खनन ने आखिरकार एक मासूम छात्र की जान ले ही लिया और जब ग्रामीण आक्रोशित हुए तो एसडीएम व एडिशनल एसपी ही नहीं आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स एसओजी टीम को तैनात कर दिया गया।
टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के गौरागूजर गाँव में आज शाम 5 बजे तेज़ रफ़्तार से अवैध मिट्टी की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय कक्षा चार के छात्र प्रिंस यादव पुत्र मधुबन यादव निवासी गौरा गूजर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 5 बजे मासूम छात्र प्रिंस यादव टयूशन पढ़ कर अपनी साइकिल से अपने घर की तरफ जा रहा था कि गांव की तरफ से अवैध मिट्टी लेकर तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही छात्र की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को गौरागूजर चौराहा पर रख कर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह से दो जेसीबी व दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियां लगा कर अवैध मिट्टी खुदाई की जा रही थी और ट्रैक्टर ट्राली चालक एक दूसरे के कम्प्टीशन में तेज रफ्तार से सड़कों पर यमदूत बनकर चल रजे थी जिसकी शिकायत लगातार डॉयल-100 से की गई मगर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज बड़ी दुर्घटना हो गई है। घटना स्थल पर एडिशनल एसपी ओपी सिंह, टाण्डा एसडीएम नरेंद्र कुमार सिंह सहित टाण्डा, अकबरपुर व भीटी सर्किल ऑफिसर, एसओजी व एलआईयू टीम के साथ टाण्डा, अलीगंज, हंसवर, बसखारी, इब्राहिमपुर, बेवाना, राजेसुल्तानपुर आदि के थाना प्रभारियों को मय पुलिस बल के तैनात कर दिया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे बसपा नेता मनोज वर्मा व सपा नेता जंगबहादुर यादव ने ग्रामीणों व प्रशासन के बीच मध्यस्थता किया मगर ग्रामीणों में शव उठाने

Share This News