अवैध रुप से शराब बेचता 1 काबू। 31 बोतल शराब बरामद।
कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संंवाददाता राकेश शर्मा :—-
थाना ईस्माईलाबाद पुलिस ने अवैध रुप से शराब बेचने वाले एक आरोपी को काबू कर उसके कब्जा से 31 बोतल शराब बरामद की है। थाना ईस्माईलाबाद के हैड कांसटेबल बलकार सिहँ की टीम ने दिनाक 25-11-17 को गश्त के दौरान नरेन्द्र कुमार चर्फ काका वासी पंजाबी मौहल्ला ईस्माईलाबाद जिला कुरुक्षेत्र को अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे पंजाबी मौहल्ला से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 31 बोतल शराब बरामद हुई हैं।