आओ खुशियां बांटे चलो पढ़ाये कुछ कर दिखाए

 

मथुरा से न्यूज लाईव नितेश ठाकुर :—

मथुरा।छाता तहसील के अंर्तर्गत brcएव प्राथमिक विद्यालयों  छाता में आज sdm राजेन्द्र पेसिया जी ने बहुत अच्छी पहल सुरु की जिसमे विद्यालयलो में छोटे बच्चों के साथ (आओ खुशियां बांटे)कार्यक्रम की सुरुआत की जिसमे sdm साहब ने बताया कि आज हमारे परिषदीय विद्यालयो में अध्ययनरत विद्यार्थियों की जो परिवेश मिलता है।उससे समाज का हर एक व्यक्ति सुपरिचित है। आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण विद्यार्थियों को घर मे बहुत सी खुसिया नही मिल पाती है।त्यहार कब आये कब चले गए।जन्मदिन कब आया कब चला गया।जिसकी वजय से कुंठाग्रस्त जीवन जीते हुए बचपन की खुसियोक आनंद नही ले पाते है।sdm साहब ने सभी देश वासियों से निवेदन किया कि सिखित वर्ग एव प्रसनीक वर्ग व जागरूक नागरिक उन विद्यार्थियों के साथ  खुशियां बांटे।ओर अपना जन्मदिन या शादी की सालगिरह बच्चो के साथ मनाए।एव इस अवसर पर मोहित खंडेलवाल जी एव उनकी माता जी मे 13 वीरेंच एव 13 रजनीश खण्डेलवाल जी ने बच्चों को दान की।
Share This News