आखिर कौन रच रहा है तेजस्वी की हत्या की साजिश ?

आखिर कौन रच रहा है तेजस्वी की हत्या की साजिश ?

पटना, सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड:—

पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में यह लिख कर सनसनी फैला दी कि उनकी हत्या के लिए साजिश रची जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार, ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ को मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाहट में हैं। जिसके बाद इनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।

राजद नेता ने कहा कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सरकार द्वारा उनके खिलाफ गंभीर साजिश रची जा रही है। बता दें कि तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पहले फ़ोन टैपिंग का आरोप लगाया था। मगर अब तेजस्वी का कहना है कि सर्किट हाउस में ठहरने के वक्त खाने-पीने की चीज़ों में नशीले और विषैले पदार्थ मिलाने की कोशिश की जा रही है।

‘करायी जा रही है जासूसी’

तेजस्वी यहीं नहीं रुके इन्होंने ये भी कहा कि सभा स्थल तक इनका पीछा कर जासूसी करवाई जा रही है। तेजस्वी की मानें तो उनकी छवि बिगाड़ने और जानमाल का नुकसान पहुंचाने का कुचक्र रचा जा रहा है।

‘तेजस्वी को हो गया है हार का अहसास’

पूर्व उप मुख्यमंत्री की इन बातों का जवाब जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने देते हुए कहा कि तेजस्वी को अपनी इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता का एहसास हो गया है। इसके अलावा तेजस्वी को इस बात का भी अंदाजा हो गया है कि वे आगामी उपचुनाव में हार जाएंगे, यही वजह है कि तेजस्वी इस हार के लिए पहले बहाने ढूंढ रहे हैं।

Share This News