आज खरीदी जाएंगी 500 कार, 400 मोटरसाइकिल
मथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर:—-
मथुरा। धनतेरस पर 1700 घरों में नए वाहन आ रहे हैं। 500 लोग कार खरीद रहे हैं जबकि 400 लोगों ने मोटरसाइकिल लेने का फैसला किया है। 800 नए स्कूटर भी धनतेरस के दिन सड़कों पर उतर जाएंगे। इन वाहनों की खरीद के लिए धनतेरस पर सुबह से ही एजेंसियों पर भीड़ रहेगी।
धनतेरस को लेकर वाहन बाजार में खासी हलचल है। उमा मोटर्स के निदेशक पीयूष चतुर्वेदी ने बताया कि उमा मोटर्स और नेक्सा शोरूम पर 200 कारों की बुकिंग की गई है। इन सभी की खरीद धनतेरस की दिन होगी। बड़ी मांग छह से सात लाख तक की कारों की है। नवल मोटर्स के माधव अग्रवाल ने बताया कि उनके शोरूम पर टाटा की 35 कारों की बुकिंग है। यहां 3.5 लाख से छह लाख की कारों की बुकिंग हो रही है। धनतेरस पर कारों की बिक्री का आंकड़ा 500 को पार कर जाएगा।
ब्रज वाईव्हीलर्स के विजय चतुर्वेदी ने बताया उनके यहां 225 दुपहिया वाहनों की बुकिंग कराई गई। इनमें 180 स्कूटर और 45 बाइक हैं। अग्रवाल टीवीएस के सौरभ अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां 125 दुपहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। अभी धनतेरस के लिए बुकिंग जारी है। इसके अलावा प्रेम होंडा पर अंकुर मित्तल ने बताया धनतेरस के लिए 150 स्कूटर और 50 बाइकों की बुकिंग हो चुकी है। बिक्री के लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है। ब्रज टीवीएस के अजय अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां 125 दोपहिया वाहनों की बुकिंग की गई है। इनमें 40 बाइक और मोपेड हैं। जिले में धनतेरस पर बिक्री के लिए कुल 400 बाइक, 800 स्कूटर की बुकिंग की गई है।
शोरूमों पर पंडित कराएंगे पूजन
कार, दोपहिया वाहन शुभ समय और शुभ घड़ी में ग्राहकों को दिए जाएंगे। इस अवसर पर ग्राहकों की इच्छानुसार यदि वो वाहनों का पूजन कराना चाहते हैं तो वहीं पर पंडितजी का भी इंतजाम किया गया है।