आठगाॅव शिलिंग क्षेत्र में आयोजित चार दिवसीय महोत्सव का वित्त, पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने आज विधिवत फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया।

 

पिथौरागढ जनपद के आठगाॅव शिलिंग क्षेत्र में आयोजित चार दिवसीय महोत्सव का वित्त, पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने आज विधिवत फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए माननीय वित्त मंत्री ने कहा कि महोत्सव हमारी लोक संस्कृति के वाहक हैं। इन महोत्सवों के माध्यम से क्षेत्र के संस्कृति प्रेमियों व रंगकर्मियों को जहाॅ एक ओर मचं प्रदान होता है वहीं नई प्रतिभाओं को संस्कृति में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है। इसके साथ ही इन महोत्सवों के माध्यम से हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने के साथ ही उसे जीवित रखने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी लोक संस्कृति एवं परंपराओं को जीवित रखने एवं आगे बढ़ाने हेतु राज्य में होने वाले विभिन्न महोत्सवों को आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु कार्य कर रही है, इसी के अनुरूप आठगाॅवशिलिंग महोत्सव को भी उक्त सूची में शामिल करते हुए राज्य सरकार महोत्सव के आयोजन हेतु प्रत्येक वर्ष आर्थिक मदद करेगी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों समेत उद्योग विभाग के हथकरघा प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में माननीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने एवं योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु इन विकास प्रदर्शनीयों का आयोजन इन मेलों के माध्यम से कराया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का लाभ अंतिम छोर में रह रहे व्यक्ति तक पहुंचे इसका दायित्व सरकारी विभागों का है  िकवह आम जनता के साथ मिलजुलकर इन योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आगामी पाॅच वर्षों के मध्य प्रत्येक क्षेत्र तक विकास की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। हमारे द्वारा पूर्व में क्षेत्र के विकास हेतु जो भी वादे किए गए हैं उन्हें हरसंभव पूर्ण कर धरातल पर लाया जाएगा।
इससे पूर्व माननीय मंत्री जी ने आठगाॅव शिलिंग क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों द्वारा ढोल नगाड़ों के माध्यम से उनका स्वागत किया गया। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर स्थानीय महिलाओं द्वारा  अपनी लोक परंपरा वेशभूषा रंगाली पिछौड़ा में एक कलश यात्रा निकाली गई। इसके अतिरिक्त 28 पंजाब रेजीमेंट के जवानों द्वारा बैण्ड की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मेला कमिटी के संयोजक/जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पाटी वीरेन्द्र वल्दिया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेन्द्र लुंठी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, विधायक प्रतिनिधि के.एस.वल्दिया, सांसद प्रतिनिधि गणेश भण्डारी, गोविन्दी कोरंगा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवीदत्त जोशी, भाजपा मीडिया प्रभारी रघुवीर सिंह, मेला कमिटी के अध्यक्ष गणेश सिंह, एशियन स्कूल के निदेशक स्वामी वीरेद्रानन्द, कमिटी के सदस्य पी.सी.जोशी, दलित वल्दिया, प्रकाश बेलाल समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय जनता आदि उपस्थित थे।

Share This News