आढ़ती के घर से 12 लाख की लूट, बेखौफ लुटेरे बोले पुलिस से कहा तो फिर आएंगे

मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर:–
मथुरा के मुहल्ला काजियान में मंगलवार सुबह सात बजे आढ़ती के मंडी जाने को निकलते ही बदमाश उसके घर में घुस गए। लुटेरों ने आढ़ती की पत्नी को तमंचा दिखाकर डराया और पांच साल के बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर पचास हजार रुपये और साढ़े ग्यारह लाख के जेवरात लूट लिए। करीब पंद्रह मिनट तक बदमाश बेखौफ होकर घर को खंगालते रहे।
लूट की यह वारदात मथुरा शहर में चौकी कृष्णानगर के भूतेश्वर तिराहे स्थित बाग काजियान मुहल्ले की है। यहां के मोहम्मद इमरान उर्फ गुड्डू पुत्र दोस्त मोहम्मद मंडी में सब्जी की आढ़त करते हैं। हर रोज की तरह वह मंगलवार सुबह ठीक सात बजे मंडी जाने को घर से निकले थे।
उनके निकलते ही उनकी पत्नी मुमताज गेट बंद करने पहुंची तो यहां खड़े तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे धमकाया और घर के भीतर ले गए और अलमारी की चाबी मांगी। जब मुमताज ने इंकार किया तो उनके पांच साल के बेटे अल्फेज को गन प्वाइंट पर ले लिया।
घर को बाहर से बंद कर भागे
बेटे की जान खतरे में देख मुमताज ने लाकर की चाबी बदमाशों के हवाले कर दी। बदमाशों ने अलमारी से करीब 11.5 लाख के जेवरात और पचास हजार रुपये निकाल लिए। करीब पंद्रह मिनट तक घर में रहे बदमाश लूटपाट करने के बाद घर को बाहर से बंद करके भाग गए।
बदमाशों के चले जाने के बाद मुमताज ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। लूट की सूचना पाकर मंडी से इमरान भी घर आ गए। पुलिस ने महिला से बदमाशों के हुलिए की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
Share This News