आदर्श ग्राम जुम्मा के प्राथमिक विद्यालय नोला जुम्मा में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन संम्पन्न
पिथौरागढ। न्यूज लाईव ब्यूरो:—
विकासखंड धारचूला के दुरस्त आदर्श ग्राम जुम्मा के प्राथमिक विद्यालय नोला जुम्मा में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि आदर्श गांव जुम्मा में सभी मूल भूत सुविधाऐं मुहैया हो इस हेतु कार्य करना सुनिचित करें।
शिविर में जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंतर्गत संपर्क मार्ग बनाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी धारचूला को दिये। ग्राम जुम्मा अनुसूचित बस्ती कूला में दैवीय अपादा से क्षतिग्रस्त मार्ग निर्माण की माॅग क्षेत्रवासियों द्वारा रखी गयी, ग्राम सभा जुम्मा एवं जुम्मा के विभिन्न तोकों में पी0एम0जी0एस0वाई0 द्वारा निर्मित सड़क के कारण पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त, खेतों में मलबा आने, भूकटाव आदि की शिकायत ग्रामीणों द्वारा शिविर में रखी गयी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पी0एम0जी0एस0वाई0 सड़क योजना प्रवीण कर्णवाल को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की सड़क निर्माण से जो भी समस्याएं आ रही है एक माह के भीतर समस्याओं का निस्तारण करें, जिलाधिकारी ने पी0एम0जी0एस0वाई0 के कार्यों की लगातार आ रही शिकायतों पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता पी0एम0जी0एस0वाई0 को निर्देश दिए कि अन्य गांवो में सड़क से संबंधित जो भी समस्याऐं है चाहें भूति मुआवजा है वह सभी समस्याओं के समाधान हेतु 10 दिन के भीतर प्रस्ताव तैयार करें। मंजू देवी निवासी जुम्मा द्वारा आवासीय भवन उपलब्ध कराए जाने बावत जिलाधिकारी ने बीडीओ धारचूला को प्राथमिकता से आवास आवंटित करने की कार्यवाही के निर्देश दिए, शिविर में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनता को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संकल्प देने के साथ ही जनता से संकल्प भी भरा गया। ग्राम सभा राॅथी के कूलागाड़ में झुलापुल निर्माण अथवा ट्राली निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की गई। शिविर में श्रीमती नंदा देवी उनके पति श्री धन सिंह धामी जिनकी दो पुत्रियां कुमारी जमुना धामी तथा कुमारी यमुना धामी है, उनकी दो ही पुत्रियां होने पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा दोनों को सम्मानित किया गया, शिविर में जुम्मा गांव के तोक नौला के मंदिर परिसर में कुद व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत शिविर में जिलाधिकारी के समक्ष रखी गयी जिलाधिकारी ने शिविर में तुरन्त ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश क्षेत्रीय पटवारी को दिये। जुम्मा गांव में राजकीय एलौपैथिक चिकित्सालय में आवश्कीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा रखी गयी जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए शिविर में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पी0एम0जी0एस0वाई0 को जुम्मा हेतु बनाई जा रही सड़क के कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देश दिए। शिविर में ग्राम सभा जुम्मा में काशतकारों को आवश्यकी बागवानी सुविधा उद्यान विभाग से मुहैया कराने की मांग ग्रामीण काशतकारों द्वारा रखी गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी को गांव में औद्यानिकी विकास हेतु विभिन्न कार्य कराने के निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न व्यक्तियों द्वारा बी0पी0एल0 सूची में अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग को गांव की खुली बैठक कर 15 दिन में बी0पी0एल0 सूची से अपात्र व्यक्तयों के नाम हटाने के निर्देश दिए, शिविर में क्षेत्रवासियांे द्वारा क्षेत्र के विभिन्न वन क्षेत्रों से हो रहे पेड़ों के अवैध कटान रोके जाने के साथ ही अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की मांग की गयी तथा ग्रामीणों द्वारा जंगलों के कटान के कारण सूख रहे पेयजल स्त्रोतों के संबंध में भी चिन्ता व्यक्त की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश बीडीओ तथा वन विभाग को दिये। शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये। जिसमें क्षेत्रीय जनता की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया। साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा शिविर में स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को देने के साथ ही समस्त विभागों द्वारा विभिन्न प्रकरणों, विवादों एवं शिकायतों आदि से संबंधित विषयों का निस्तारण करने के साथ-साथ आम जन से संबंधित लाभकारी योजनाओं/सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का भी मौके पर निस्तारण किया गया।
उक्त बहुउद्देशीय शिविर में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर लगाये जाने का उद्ेश्य क्षेत्र की जनता को विकासपरक योजनाओं के संबंध में जानकारी देना तथा विभिन्न योजनाओं से उन्हें लाभवान्वित करने के साथ ही उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों का निर्देश दिये कि शिविर में जो भी समस्याऐं स्थानीय जनता द्वारा दर्ज की गयी है वे निर्धारित समय पर उनका समाधान कर उन्हें भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
शिविर में जनता की समस्याऐं सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य सभी विभाग क्षेत्र में जाकर जनता की समस्याऐं सुने तथा मौके पर ही उनका समाधान करें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों को वह गंभीरतापूर्वक लेते हुए निर्धारित समय पर उनका समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में संचालित जो भी विभागीय कार्य चल रहे है उनकी जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में अवश्य लाऐं।
शिविर में कृषि तथा उद्यान विभाग द्वारा बीज उपकरण, कीटनाशक आदि वितरित किये गये। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, बी0पी0एल0 प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसी प्रकार वन विभाग, सेवायोजन, समाज कल्याण, बाल विकास, कृषि, उद्यान, स्वजल, राजस्व आदि विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से जनता को लाभान्वित किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय स्टालों के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को विभागीय येाजनाओं की जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने स्टाल के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गयी शिविर में सैनिक कल्याण, समाज कल्याणआदि विभागों द्वारा भी शिविर में स्टाल के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभागीय योजनाओं से संबंधित आवेदन भराये गये। शिविर में मुख्य रूप से सड़क, पेयजल, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, सम्पर्क मार्ग, समेत विभिन्न समस्याओं के मुद्दे छाये रहे।
शिविर में सीडीओ वन्दना, उपजिलाधिकारी धारचूला राजकुमार पांडे, ग्राम प्रधान जुम्मा श्रीमती राजेन्द्री धामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जुम्मा विशन सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा धन सिंह धामी, तहसीलदार धारचूला डा0 ललित मोहन तिवारी, खंड विकास अधिकारी धारचूला एल0डी0 जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष बलुवाकोट पवन सिंह धामी, सदस्य जिला पंचायत नियोजन समिति भूपेन्द्र सिंह धामी आदि उपस्थित थे।