आमआदमी पार्टी ने हल्का जंडियाला गुरु में नियुक्तियां मिलने पर बाटे लड्डू
जंडियाला गुरु न्यूज लाईव संवाददाता कमलजीत सिह:—-
जंडियाला गुरु में आमआदमी पार्टी की हाईकमांड की तरफ से वर्करों को नियुक्तियां देने पर। आमआदमी पार्टी के आगू पूर्व ई टी ओ हरभजन सिंह के ग्रह में सभी वर्करों ने अहुदेदारो को बहुत बहुत बधाई दी व खुशी से लड्डू बाटे इस मौके पर पूर्व ई टी ओ हरभजन सिंह ने सभी का मुह मिटा करवाया व कहा कि आमआदमी पार्टी हाई कमांड का मै धन्यवाद करता हु उन्होंने हल्का देहाती की सीटों की नियुक्तियां की है हमारे जंडियाला गुरु हल्के के अहुदेदारो को भी दिल की गहराइयों से बधाई देता हूँ और जिस तरह 2017 विधानसभा चोनो में हमने 34 हजार वोटे हासील की थी ।इसी तरह हमारे वर्कर जनता के दुख सुख में समाज की सेवा में हाजिर रहेगे और भगवान इन को आगे बढ़ाए ।नियुक्तियों में उपप्रधान सरबजीत सिंह डिंपी,जर्नल सेकेट्री स्वर्ण सिंह गहरी मंडी जंडियाला , जर्नल सैकेट्री बलराज सिंह तरसिका , कुलवंत सिंह सँगरावा जोयन्ट सैकेट्री, सुखदेव सिंह जोयन्ट सैकेट्री, अनमोल सिंह छापा, रमनदीप सिंह धीरेकोट ब्लाक प्रधान ,जगदीश सिंह कोटला ब्लाक प्रधान तरसिका ,अंग्रेज सिंह गगड भाना ब्लॉक प्रधान मेहता , बने सभी नव नवयुक्त अहोदेदारों ने कहा वह पूरी मेहनत और तनमन धन से पार्टी को बुलंदियों तक पहुचाएगे।जो जिमेरदारी सौपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा इमानदारी से जनता की सेवा करके निभाएंगे ।इस मौके पर नरेश पाठक ,स्नाख सिंह ,अजैब सिंह ओंकार कण्डा, बुध सिंह ,बीबी हरपाल कौर ,सुखविंदर सोनी ,सतिंदर सिंह ,संतोख सिंह बलजिंदर बुट्टर ,बीबी बलजीत कौर हाजिर थे
