आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौंक पर इकट्टे होकर बजट के विरोध में नारेबाजी की और बजट की प्रतियाँ फूंकी ।

कुरूक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता  राकेश शर्मा :— 

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौंक पर इकट्टे होकर बजट के विरोध में नारेबाजी की और बजट की प्रतियाँ फूंकी ।कार्यकर्ताओं ने कहा कि हरियाणा के इतिहास का सबसे बेकार बजट हैं इसे तो कूड़ेदान में फेंक देना चाहिये । ये एक लाख करोड़ का हवा हवाई बजट है । सरकार केवल जुमलेबाजी करती है और धरातल पर कोई काम नहीं करती, बजट में पिछले साल की योजनाओं पर आज तक कोई काम नहीं किया गया ।पिछले साल गांवों के विकास के लिए दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना के लिए 5000 करोड़ रूपये आवंटित किये थे जिसका एक पैसा भी गांव में नहीं दिया गया । पिछले साल मंगल नगर विकास योजना के तहत मौजूदा ढांचे के रखरखाव के लिए 1000 करोड़ खर्च करने की योजना थी फिर इस योजना का नाम छोटू राम के नाम पर रख दिया परन्तु एक साल के बाद भी आज तक एक खर्च नहीं हुआ ।पिछले साल के बजट में सरकार ने प्रदेश को पानी दिलवाने के लिए 100 करोड़ रखे थे लेकिन एस वाई एल पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया केवल एस वाई एल के नाम पर राजनीति की ।इस बजट में आंगनवाडी वर्करों, युवाओं, बेरोजगारों, छात्रों, किसानों, व्यापारियों, महिलाओं की सुरक्षा, गेस्ट टीचर्स, मजदूर वर्ग, सरपंचों (गाँव के विकास), पार्षदों ( शहरोँ के विकास ) खिलाड़ियो व आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं हैं ।इस प्रदर्शन में यशोदा देवी, सुमित हिन्दुस्तानी, ओम सिंह, कृष्ण मराठा, विजय सिंह, मेवासिंह, गोपाल मेहरा, मुनीष सारसा, जीतेंद्र मराठा, प्रमोद कुमार, महिंदर सिंह, आदि मुख्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Share This News