आयुष विभाग आयुर्वेद दिवस 17 अक्टूबर को मनायेगा ।
कुरुक्षेत्र से न्यूज लाईव संवाददाता राजेश शर्मा की रिपोंट:——
आयुष विभाग द्वारा 17 अक्टूबर को मनाये जाने वाले दूसरे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की तैयारियां पूरे जोरो पर की जा रही है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने बताया कि पिछले वर्ष सरकार के आदेशानुसार धन्वंतरी जयंती को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया था। इस वर्ष भी 17 अक्तूबर को धन्वंतरी जयंती को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रुप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर कालेज व अस्पताल परिसर में 17 अक्तूबर को सुबह आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के महानिदेशक डा. साकेत कुमार करेंगे।