आयोजन के साथ फुटबॉल मैच का शुभारम्भ
अम्बेडकर नगर न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—-
अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय पर स्थित बी एन इण्टर कॉलेज प्रांगड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबॉल मैच का खेल होना है। इस खेल का उदघाटन आज समारोह पूर्वक बड़ी भव्यता से किया गया। इस खेल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद राकेश पाण्डेय और बाबू के बी सिंह मेमोरियल आल इण्डिया मैसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट खेल कार्यक्रम संचालित करवा रही जिला फुटबाल असोसिएशन अम्बेडकर नगर कमेटी के संरक्षक पूर्व विधायक पवन पाण्डेय,अध्यक्ष मो0 अरशद खां, संयोजक घनश्याम गुप्त एवं सचिव गिरजा शंकर सिंह की उपस्थिति में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सेेवानिवृत्त आईएएस पंडित आर पी शुक्ला ने खेल का शुभारंभ किया। यह इस फुटबॉल टूर्नामेंट में देश के कोने कोने से आई हुई टीमें बढ़चढ़ कर भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट 19.11.2017 से शुरू होकर 28.11.17 को समारोह पूर्ण समापन होगा। आज उदघाटन के समय पर कमेटी के सभी पदाधिकारियों सहित तमाम गणमान्य लोग तथा दर्शक मौजूद