आराः मंत्री जी पहुंचे लेट, तो गुस्से से भड़क गए विधायक, मुंह घुमा चल दिए वापस
आराः मंत्री जी पहुंचे लेट, तो गुस्से से भड़क गए विधायक, मुंह घुमा चल दिए वापस
पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल
ड
आरा : जिला स्थापना दिवस सरकार का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग बिहार सरकार सह जिला मंत्री विनोद सिंह दीप प्रज्वलित करने वाले थे. सुबह से ही कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई थी. उसके बाद राजद के विधायक अनवर आलम, जगदीशपुर के विधायक राजद के राम विष्णु सिंह लोहिया तथा भाकपा माले के तरारी विधायक सुदामा प्रसाद को निमंत्रण आया था.
सभी विधायक तय समय पर वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में पहुंचे हुए थे. मंत्री विनोद कुमार सिंह को आने में थोड़ा लेट हो गया तो तीनों आग बबूला हो गए. मंत्री जी का इंतजार कर रहे तीनों विधायक राजद के अनवर आलम, जगदीशपुर के विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया तथा भाकपा माले के तरारी विधायक सुदामा प्रसाद और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह को इस दौरान बहुत गुस्सा आ गया.
मंत्री जी जैसे ही पहुंचने वाले थे गुस्साए तीनों विधायक और विपक्षी पार्टियों के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ कर चलते बने. जिसके कारण वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
विधायकों का आरोप था कि हमारा मान सम्मान नहीं रखा गया. हमारे साथ खिलवाड़ किया गया. काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल राहा. कैमरा पर विधायकों ने कई तरह के आरोप भी लगाए. प्रशासनिक अधिकारियों पर भी आरोप लगाए गए. हलाकि जैसे ही जनप्रतिनिधियों ने बहिष्कार कर वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से बाहर कदम रखा. मंत्री जी तुरंत दिखाई दिए. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सभी तीनों विधायक मंच छोड़कर जा चुके थे.