आरुषि मर्डर केस में आरोपी तलवार दंपति जेल से रिहा हुए।

 गाजियाबाद ,न्यूज लाईव व्यूरो:—-

गाजियाबाद राजेश तलवार और नूपुर तलवार नोएडा में जलवायु विहार स्थित अपने घर पहुंचे. यह घर नूपुर के पिता का है. घर के दरवाजे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया.

आरुषि-हेमराज हत्याकांड में डासना जेल में बंद राजेश और नूपुर तलवार सोमवार को जेल से रिहा हो गए हैं. दोनों पिछले चार सालों से डासना जेल में बंद थे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 9 साल पुराने आरुषि मर्डर केस में आरोपी तलवार दंपत्ति को गुरुवार को बरी कर दिया था।तलवार दंपत्ति को शुक्रवार को ही रिहाई मिल जाती लेकिन जेल प्रशासन तक कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं पहुंच सकी थी। इस कारण राजेश और नूपुर तलवार को दो दिन का और इंतजार करना पड़ा। गाजियाबाद की अदालतों में दूसरे शनिवार को छुट्टी रहती है। आदेश की प्रति शुक्रवार की शाम को हासिल हुई है।आरुषि और हेमराज की हत्या के मामले में दोनों आरोपी थे। राजेश और नूपुर तलवार आरुषि और हेमराज की हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने तथा उम्रकैद की सजा मिलने के बाद गाजियाबाद की डासना जेल में नवंबर 2013 से बंद थे।राजेश और नूपुर दोनों ही डेंटिस्ट हैं. दोनों ने उम्रकैद के फैसले को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। एक सप्ताह पहले हाई कोर्ट ने इस दंपत्ति को इस दोहरे हत्याकांड मामले में बरी कर दिया गया था।

Share This News