आशा पोखर रेडलाइट एरिया मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
आशा पोखर रेडलाइट एरिया मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट :—
बखरी से न्यूज लाईव के लिए गौरव कुमार की रिपोर्ट
बखरी / बेगूसराय – बखरी नगर क्षेत्र के आशा पोखर स्थित रेडलाइट एरिया मे दो पक्षों के बीच गुरुवार को मारपीट की घटना हुई।मारपीट की इस घटना मे दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को खदेड दिया तथा जमकर रोडेबाजी की।जिससे तीन पुलिस वाले चोटिल हो गए।घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष शरत कुमार ने दोनो पक्षों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया।लेकिन एक पक्ष के लोग पुलिस प्रशासन पर निर्दोष लोगो को पीटने का आरोप लगाते हुए हंगामा व नारेबाजी करने लगे।स्थिति की नजाकत को देखते हुए बखरी पुलिस ने नावकोठी,गढपुरा व परिहारा ओपी की पुलिस को बुला लिया।काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए।प्राप्त जानकारी के अनुसार रेडलाइट एरिया की महिलाएं तथा बगल के गोढियारी मुहल्ले के युवकों के बीच रास्ते पर चलने को लेकर विवाद हो गया।जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई।जो कुछ ही देर बाद हिंसक रूप धारण कर लिया।समाचार प्रेषण तक दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी ।