इंटरनैशनल फतेह अकैडमी ने 10 वा सलाना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया ।
जंडियाला गुरू न्यूज लाईव संवाददाता:—-
जंडियाला गुरु में इन्टरनेशनल फतेह अकैडमी ने 10 वा सलाना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिस में मुख्य मेहमान के तौर पर डी सी कमलदीप सिंह संगा ने पहुँच कर कार्यक्रम की शोभा भड़ाई आई जी अमृतसर कुँवर वीजेप्रताप सिंह अकैडमी के ऑनर नब कर अकैडमी का मान बढ़ाया ।और भी बड़ी हस्तिया श्री मति सुनीता किरण डी ई ओ, डिप्टी डी ई ओ राकेश कुमार ,ए ई ओ बलविंदर सिंह ,कर्मजीत सिंह रिंटू कांग्रसी लीडर ने भी हाजरी भरी प्रोग्राम की शुरुआत में तू काहे डोले प्राणिया के शब्द से अगाज किया और इस अकैडमी की अलग अलग ब्रांचों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया इस मे बच्चो ने वातावरण के हवा, पानी ,प्रधुशन ,जगलो की कटाई ,पानी की कमी को मोनो ऐक्टिंग के जरिए लोगो को बताया ।जो लोग शहीदों की कुर्बानी को भूल चुके है दिल को खींचने वाले नाटक के जरिए याद दिलाई ।पंजाब का मुख्य नाच गिद्धा भागड़ा डाल कर आए हुए लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया इस मौके पर अकैडमी के चेयरमैन जगबीर सिंह ने आए हुए सज्जनो का दिल की गहराईओ से धन्यवाद किया और समानचिन्ह देकर समानित किया ।इस मौके पर डायरेक्टर श्री मति रजिंदर कौर, प्रिंसिपल रजिंदर कौर,जसबीरजस ,हरवंत सिंह ,प्रिंसिपल पलविंदरपाल सिंह स्कूल मल्लीया ,अमरबीर सिंह ,प्रबदयाल सिंह ,अमरजीत सिंह और स्कूल के स्टाफ के साथ बच्चो के माता पिता हाजिर थे ।