इंटर कालेज कांडे किरौली में बालिका अभिप्रेरण शिविर का आयोजन संम्पन्न
इंटर कालेज कांडे किरौली में बालिका अभिप्रेरण शिविर का आयोजन संम्पन्न
बेरीनाग न्यूज लाईव डैस्क:—
बेरीनाग राजकीय इंटर कालेज कांडे किरौली में बालिका अभिप्रेरण शिविर का आयोजन संम्पन्न हुआ।इस मौके पर बालिकाओ को विभिन्न विधाओ के बारे में बताया गया तथा बालिका शिक्षा, महिला अधिकार,बालश्रम आदि के बारे मे विस्तार से बताया गया।सिलाई व पेटिग के बारे में कमला,तथा सोनिया बोरा ने बच्चो को ट्रेनिग दी गयी। इस मौके पर पधानाचायं दिनेश महरा,मनमोहन मेहता,मुकेश नेगी,राजेश पंत,मीना बोरा,रीता आदि कई लोग मौजूद रहे। कायंक्रम का संचालन प्रकाश रौतेला ने किया।