इल्तिफातगंज से बसपा प्रत्याशी शौकत जहां ने सबको पछाडते हुए जीत की हासिल

अम्‍बेडकर नगर

इल्तिफातगंज से बसपा प्रत्याशी शौकत जहां ने सबको पछाडते हुए जीत की हासिल

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार गोड
अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज से बसपा प्रत्याषी शौकत जहां ने सबको पछाडते हुए जीत हासिल की। उन्होने सपा की शमा परवीन को षिकस्त दे दी है। बसपा विधान मण्डल दल के नेता व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के गृह क्षेत्र की इस नगर पंचायत सीट पर बसपा की जीत से लालजी वर्मा की पकड़ ही मजबूत हुई है। इल्तिफातगंज नगर पंचायत कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में आता है जिसकी रहनुमाई लालजी वर्मा ही कर रहे है। बसपा ने इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रखा था तथा यहां के चुनाव की जिम्मेदारी अनिरूद्ध वर्मा को सौंपी गई थी। बसपा प्रत्याषी ने यहां से पहले चक्र की मतगणना मंे ही बढ़त बना ली थी जो अन्तिम दौर तक जारी रही। बसपा प्रत्याषी शौकत जहां को 2344 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी शमा परवीन को 2116 मत मिले। उन्होने सपा प्रत्याषी को 228 मतों से हराया। निर्दलीय उम्मीदवार ऊषा देवी को 1648 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याषी को केवल 359 मत प्राप्त हो सके। यहां भाजपा चैथे नम्बर पर रही।

Share This News