इस्कॉन के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महामहोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ

रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे

रुद्रपुर। इस्कॉन के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महामहोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बल्देव तथा महारानी सुभद्रा ने रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिए।

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा एलायंस कालोनी स्थित उद्योगपति चंद्रकांत अरोरा के आवास से विधिवत पूजन के साथ शुरू हुई। यात्रा 21 गाडिय़ों के काफिले के साथ इस्कॉन मंदिर ग्रीन पार्क होते हुए पांच मंदिर पहुंची, जहां से विधिवत रथयात्रा शुरू हुई। सबसे आगे उद्योगपति दिनेश कपूर की गाड़ी में प्रभु पाद, उसके बाद प्रशांत कालड़ा की गाड़ी में भगवान जगन्नाथ, उद्योगपति राजू गाबा की गाड़ी में महारानी सुभद्रा, चंद्रकांत अरोरा की गाड़ी में बल्देव, सर्वेश फुटेला की गाड़ी में सुदर्शन महाराज सवार थे। गाडिय़ों को फूलों से सजाया गया था। कार्यक्रम में इस्कॉन वृंदावन धाम से पधारे श्रीभक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी तथा इंदौर से पधारे महामन दास आशीष वचन देने को मौजूद रहे। यह यात्रा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर गल्ला मंडी, काशीपुर रोड, डीडी चौक, अग्रसेन चौक, काशीपुर बाइपास, सागर होटल, मैन मार्केट, सिविल लाइन्स होते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंच कर समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार ठुकराल तथा विशिष्ट अतिथि डीआईजी पूरण सिंह रावत, जिलाधिकारी नीरज खैरवाल, एसएसपी सदानंद दाते, मेयर सोनी कोली, सोनी कोली, शिव अरोरा, भरत शाह, वेद ठुकराल, हिमांशु गाबा, नारायणदास अदलखा, उज्ज्वल गगनेजा, सुरेश मुंाजल, ममता नारंग, अरुण जैन, प्रवीन जैन, पवन अग्रवाल, दिनेश कपूर, अर्जुन गुप्ता, डा. दीपक छाबड़ा,  पुरुषोत्तम बंसल, डा. अजय बजाज, बलराम अग्रवाल, मोहन गोयल, सुशील गाबा, जितेंद्र सिंघल, मनीष अग्रवाल, राजीव वर्मा, सुधीर अरोरा, राजीव, आदित्य सिंघल, निर्मल सिंघल, अशोक बंसल, सर्वेश फुटेला होंगे। कार्यक्रम चंद्रकांत अरोरा एवं रचना अरोरा के संरक्षण में हुआ। इस्कॉन की ओर से सुंदर गोपाल दास, रामभद्र दास, आदिकर्ता दास, मधुहा हरीदास, साक्षी माधव दास आदि मौजूद रहे।

Share This News