इस टीवी शो में बहुत ही अलग अंदाज में नजर आएंगी निगार ख़ान

इस टीवी शो में बहुत ही अलग अंदाज में नजर आएंगी निगार ख़ान:—

पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल-

दिग्गज टीवी अभिनेत्री निगार खान एक नए कॉमेडी शो ‘दीवाने अनजाने’ में पूरी तरह से बहुत ही अलग अंदाज में नजर आएंगी। निगार खान ने यह कहा कि बिग मैजिक ने मुझे ऐतिहासिक श्रृंखला ‘अकबर बीरबल’ में मेरी प्रस्तुति के बाद एक और बहुत ही दिलचस्प भूमिका का प्रस्ताव दिया है। मैं कॉमेडी शैली में बहुत ही विशेष भूमिकाओं का आनंद ले रही हूं।

अभिनेत्री ने कहा कि मुझे पता है कि मुझे नकारात्मक भूमिकाएं अवश्य मिलती रहेंगी, लेकिन मैं कभी भी यह कॉमिक शो ktaiछोड़ना नहीं चाहती, क्योंकि एक कलाकार के रूप में यह मुझे मेरी नियमित शैली से बहुत अलग भूमिका निभाने की चुनौती पर खरा उतरने का मौका देगा।

आपको बता दे की निगार इससे पहले ‘यस बॉस’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’, ‘बिग बॉस 8’ और ‘बाल वीर’ जैसे कई मशहूर धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं। ‘दीवाने अनजाने’ में गौरव शर्मा, जय पाठक और जयश्री सोनी जैसे दिग्गज सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Share This News